रांची: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पहली पुण्यतिथि रांची के अटल स्मृति वेंडर मार्केट में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी इसमें शामिल हुए. सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. वहीं अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मार्केट का भी निर्माण किया गया.
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि आज अटल बिहारी वाजपेयी का प्रथम पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया गया और कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा अटल जी तेरा नाम रहेगा. देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने पक्ष-विपक्ष को साथ लेकर काम करने का जज्बा था. वहीं कहा कि अटल जी को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनकी स्मृति हमेशा सबके दिलों में रहेगी. श्रद्धांजलि सभा में अटल भेंडर मार्केट के सभी दुकानदार भी मौजूद थे. जिन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.