झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

माओवादियों ने पुलिस को फिर दी चुनौती, बुंडू शहर के बीचों बीच की पोस्टरबाजी - झारखंड डीजीपी एमवी राव

रांची के बुंडू शहर में माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है. इसके जरिए पूंजीपतियों, कॉर्पोरेट और दलालों को धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक बुंडू के आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.

Maoists pasted posters in Bundu Ranchi
रांची में पोस्टरबाजी

By

Published : Nov 21, 2020, 12:04 PM IST

रांची: माओवादियों ने पुलिस को फिर चुनौती दी है. रांची के बुंडू शहर में माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है. इसके जरिए पूंजीपतियों, कॉर्पोरेट और दलालों को धमकी दी गई है. हालांकि, बुंडू पुलिस ने अहले सुबह ही पोस्टर को जब्त कर लिया, लेकिन यह बात पूरे शहर में फैल गई. लिहाजा, इलाके में दहशत का माहौल है.

देखिए पूरी खबर

इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक बुंडू के आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. खास बात है कि पिछले दिनों खूंटी शहर में भी डीसी ऑफिस के आसपास के इलाकों में भी पोस्टरबाजी हुई थी. इसकी वजह से पुलिस को काफी किरकिरी झेलनी पड़ी थी.

ये भी पढे़ं:डायन बिसाही के आरोप में एक की पीट-पीटकर हत्या

पिछले दिनों झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने विधि व्यवस्था की समीक्षा के दौरान हर स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की थी. इसके बावजूद शहर में हो रही नक्सली पोस्टरबाजी से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 15 नवंबर को लोहरदगा के सेरेंदाग थाना क्षेत्र में माओवादियों ने जागीर भगत नाम के शख्स को पुलिस का मुखबिर बताकर हत्या कर दी थी. 17 नवंबर को लोहरदगा के ही पेशरार इलाके में पुल निर्माण कार्य में लगी एक पोकलेन और एक ट्रैक्टर को जला दिया था. इसके साथ ही ठेकेदार के मुंशी कुंदन साहू को अगवा कर लिया था और बाद में उसकी हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details