झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस को लेकर कई ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी की विज्ञप्ति - रांची टाटानगर एक्सप्रेस

कोरोना वायरस को लेकर कई ट्रेनें अब तक रद्द कर दी है. वहीं, रांची रेल मंडल द्वारा रांची टाटानगर एक्सप्रेस को 31 मार्च तक के लिए एहतिहातन रद्द कर दिया गया है.

Many trains canceled due to corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 17, 2020, 9:37 PM IST

जमशेदपुर/रांची: कोरोना वायरस के खौफ के कारण लगातार परेशानियां सामने आ रही है. इसे लेकर फ्लाइट तो रद्द हो ही रही है. रेल यातायात पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. विभिन्न राज्यों में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो वहीं रांची रेल मंडल द्वारा रांची टाटानगर एक्सप्रेस को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

देखिए पूरी खबर

पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी कोरोना को लेकर आतंक फैला हुआ है और इस आतंक के कारण लोग भयभीत हैं. इसे लेकर लगातार सतर्कता भी बरती जा रही है. हवाई सफर के साथ-साथ ट्रेन यातायात पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. मुंबई समेत देश के विभिन्न हिस्सों के रेल यातायात में भी यात्रियों की कमी देखी जा रही है. कई ट्रेनें अब तक विभिन्न रेल जोन ने रद्द कर दी है. वहीं, रांची रेल मंडल द्वारा रांची टाटानगर एक्सप्रेस को 31 मार्च तक के लिए एहतिहातन रद्द कर दिया गया है. रांची मंडल ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है.

यह मंडल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयासरत है और इसी के तहत इस ट्रेन को भी रद्द किया गया है. वहीं, एहतिहातन रांची रेल मंडल और भी अन्य ट्रेनों को रद्द करने का फैसला जल्द ही ले सकता है. इसे लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें:धोनी के शहर रांची में इरफान के बाद रोहित शर्मा की खुलेगी क्रिकेट अकादमी, अप्रैल में होगी इसकी शुरुआत

चक्रधरपुर डिवीजन की रद्द होने वाली ट्रेन

ट्रेन रद्द
टाटा चाकुलिया टाटा पैसेंजर 19 मार्च से 31 मार्च तक
हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च से 31 मार्च तक
मुंबई हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25 मार्च से 1 अप्रैल तक
टाटा रांची टाटा इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 मार्च से 31 मार्च तक
राउरकेला बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 मार्च से 31 मार्च तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details