जमशेदपुर/रांची: कोरोना वायरस के खौफ के कारण लगातार परेशानियां सामने आ रही है. इसे लेकर फ्लाइट तो रद्द हो ही रही है. रेल यातायात पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. विभिन्न राज्यों में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो वहीं रांची रेल मंडल द्वारा रांची टाटानगर एक्सप्रेस को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी कोरोना को लेकर आतंक फैला हुआ है और इस आतंक के कारण लोग भयभीत हैं. इसे लेकर लगातार सतर्कता भी बरती जा रही है. हवाई सफर के साथ-साथ ट्रेन यातायात पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. मुंबई समेत देश के विभिन्न हिस्सों के रेल यातायात में भी यात्रियों की कमी देखी जा रही है. कई ट्रेनें अब तक विभिन्न रेल जोन ने रद्द कर दी है. वहीं, रांची रेल मंडल द्वारा रांची टाटानगर एक्सप्रेस को 31 मार्च तक के लिए एहतिहातन रद्द कर दिया गया है. रांची मंडल ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है.