रांची: 8 मार्च 2020 को दुर्ग से केवल एक ट्रिप चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन रांची और हटिया होते हुए चलने की अनुमति मिली है. इसकी जानकारी एक प्रेस रिलीज जारी कर रांची रेल मंडल ने दिया. गौरतलब है कि होली के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल ने लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं धनबाद मंडल के चोपन रेलवे स्टेशन पर 2 मार्च से 7 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होगी. जिसमें रांची रेल मंडल के भी ट्रेनें शामिल है.
होली के मद्देनजर यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ने शुरू हो गई है और इसे लेकर रांची रेल मंडल ने भी पटना से हटिया एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. वहीं दुर्ग पटना दुर्ग के बीच होली स्पेशल ट्रेन हटिया रांची होते हुए चलने की अनुमति मिल गई है. यह ट्रेन 8 मार्च को एक ट्रिप चलेगी. इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे. जिसमें सामान्य श्रेणी के दो कोच, आरक्षित दो कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 14 कोच, एसी थ्री टियर के दो कोच और एसी 2 टियर का एक कोच होगा.
वहीं दूसरी और धनबाद मंडल के चोपन रेलवे स्टेशन पर 2 मार्च से 7 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होने की सूचना है. जिसमें रांची रेल मंडल की ट्रेनें भी शामिल है.
ये ट्रेनें होगी प्रभावित
- ट्रेन संख्या 18613 रांची चोपन एक्सप्रेस 2 मार्च से 5 मार्च तक और 7 मार्च को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18614 चोपन रांची एक्सप्रेस 4 मार्च से 8 मार्च तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18010 अजमेर संतरागाछी एक्सप्रेस 1 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग न जाते हुए परिवर्तित मार्ग होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 12873 आनंद विहार हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 4 मार्च से 6 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग चुनर, चौपाल, गढ़वा रोड स्टेशन होकर न जाते हुए परिवर्तित मार्ग चुनार ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डेहरी ऑनसोन, गढ़वा रोड स्टेशन होकर जाएगी.
- ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 3-4 और 6 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग न होते हुए परिवर्तित मार्ग से जाएगी.
- वहीं, ट्रेन संख्या 180091 संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस 6 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग न जाते हुए परिवर्तित मार्ग होते हुए चलेगी.
ये भी देखें-कई एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया गया नष्ट, पहाड़ी की तलहटी में की गई थी खेती
गौरतलब है कि होली के एक सप्ताह पहले ही लोग अपने घर और गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. ऐसे में धनबाद रेल मंडल में इंटरलॉकिंग के कार्य के दौरान कई ट्रेनें प्रभावित हो रही है. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.