रांची: शुक्रवार (10 जून) को रांची के मेन रोड में प्रदर्शन और पत्थरबाजी की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हैं. हिंसा में मोहम्मद मुदस्सीर उर्फ कैफी और मोहम्मद साहिल की मौत हो गई है. घटना के बाद घायलों को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पत्थरबाजी में जख्मी हुए लोगों के मुताबिक पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक गोलियां चलाई गई तो वहीं कई लोगों को गंभीर तरीके से पीटा गया. उनके अनुसार कई लोगों की स्थिति काफी खराब है.सभी घायलों को इमरजेंसी में प्राथमिक इलाज करने के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. पूरे घटना में मुदस्सीर नामक शख्स की मौत की बात कही जा रही है. लेकिन प्रशासन के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें:- Ranchi Violence: जुमे की नमाज के बाद रांची में जबरदस्त हिंसा, बिहार के मंत्री पर भी हुआ हमला
पत्थरबाजी की घटना में घायल हुए लोगों के नाम: रांची के मेन रोड में पत्थर बाजी की घटना में जो लोग घायल हुए है उनका नाम मोहम्मद सरफराज उम्र 29 वर्ष, नदीम अंसारी, उम्र 24 साल, शहबाज 26 साल, मोहम्मद तबरक 24 साल, मोहम्मद सूफियान 22 साल , साबिर अंसारी, 28 साल, मोहम्मद उस्मान, 17 साल तबरक, 18 साल, मोहम्मद अफसर उम्र 25 साल. इनके अलावे अखिलेश कुमार जिनकी उम्र 35 साल है वह भी घायल हैं. पूरे घटनाक्रम में एक बुजुर्ग महिला भी घाय हुई हैं. जानकारी के अनुसार घायलों की संख्या और भी है और वे निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.