रांची: झारखंड सरकार कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने कुल 14 पदाधिकारियों का तबादला किया है. विभाग ने अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है. सभी पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर अपना योगदान देना है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर गरमाई राजनीति, भाजपा ने कहा-चल रहा तबादला उद्योग
पदाधिकारियों का तबादला
- अंजनी कुमार मिश्रा जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी रांची को हस्तांतरित करते हुए अगले आदेश तक उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण कृषि निदेशालय रांची के पद पर पदस्थापित किया है.
- अशोक कुमार सिन्हा उप निदेशक कृषि अभियंत्रण कृषि निदेशालय रांची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक जिला कृषि पदाधिकारी गुमला के पद पर पदस्थापित किया है. इसके अतिरिक्त उन्हें कृषि उपनिदेशक क्षेत्र संयुक्त कृषि निदेशक का कार्यालय रांची का अतिरिक्त पदभार दिया गया है.
- वहीं, सीमा कुमारी कुजूर जिला मत्स्य पदाधिकारी लातेहार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्य और निदेशक मत्स्य कृषि प्रसारण केंद्र रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.
- नवराजन तिर्की जिला मत्स्य पदाधिकारी सिमडेगा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सहायक मत्स्य निदेशक अनुसाधन, मत्स्य अनुसंधान केंद्र रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.
इस तरीके से कृषि एवं पशुपालन विभाग ने बड़े स्तरों पर पदाधिकारियों का हस्तांतरण किया है. अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से 1 सप्ताह के अंदर अधिसूचित स्थान पर अपना योगदान देना सुनिश्चित करने को कहा है. प्रभार प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है.