रांची: झारखंड के कई विधायक इस बात से बेहद नाराज हैं कि अलग-अलग स्तर के अधिकारी और पदाधिकारी उनके साथ सम्मान जनक व्यवहार नहीं करते हैं. खासकर योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के समय अधिकारी माननीयों के लिए प्रोटोकॉल को तवज्जो नहीं देते हैं. झारखंड विधानसभा के समिति कक्ष में विशेषाधिकार समिति की बैठक के दौरान विशेषाधिकार हनन के कुल 12 मामलों पर विचार-विमर्श हुआ.
विधायक ने कहा कि सरकारी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के दौरान अधिकारी और पदाधिकारी अक्सर प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हैं. इसकी वजह से जनता के बीच उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है. समिति ने इस विषय पर गहनता से विचार करते हुए यह निर्णय लिया कि राज्य सरकार की ओर से एक स्पष्ट दिशा निर्देश मुख्यालय और जिला के पदाधिकारियों को दिया जाय ताकि योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के समय सांसदों और विधायकों के प्रोटोकॉल का किस प्रकार से पालन किया जाय ताकि किसी भी प्रकार से सदस्यों की गरिमा की अनदेखी न हो.