रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन है. जिसके तहत सरकार और जिला प्रशासन लोगों को घर में रहने की सलाह दे रही है. लेकिन कुछ लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब झारखंड में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज राजधानी रांची में पाया गया है, जिसके बाद सभी की धड़कन तेज हो गई हैं, जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें यह जानना बेहद जरूरी है कि किस तरह से जिला प्रशासन खतरों का सामना करते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रही है.
मेडिकल टीम जोखिम उठाकर चला रही जांच अभियान
दरअसल, हिंदपीढ़ी इलाके में कोरोना पॉजिटिव पाई गई मलेशियन महिला पांच घरों के संपर्क में थी. इस दौरान उसके संपर्क में कौन-कौन लोग आए होंगे, यह जानना सबसे ज्यादा जरूरी है. ताकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके और इस चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की मेडिकल टीम जोखिम उठाकर हिंदपीढ़ी इलाके में जांच अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना खतरा: झारखंड में निजी लोगों के बॉडीगार्ड वापस लिए गए