रांची: झारखंड का सियासी पारा एक बार फिर से चढ़ने लगा है. झारखंड कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक ओर जहां कांग्रेस राजभवन के सामने महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही थी. तो दूसरी ओर कांग्रेस के 04 विधायक डॉ इरफान अंसारी के साथ गुप्त स्थान पर अपने ही प्रदेश नेतृत्व, मंत्री और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए बैठक की.
जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने बैठक के बाद कहा कि 04 विधायकों के साथ आज उन्होंने बैठक की है, जिसमें उनके अलावा नमन विक्सल कोंगारी, उमाशंकर अकेला और राजेश कच्छप शामिल थे. उन्होंने कहा पार्टी के 09 विधायक हैं जो मंत्रियों के कामकाज से नाराज हैं. सत्ता में रहने के बाद भी विधायकों की नहीं सुनी जा रही है, ऐसे में अगले सप्ताह सभी नाराज नौ विधायक दिल्ली जाकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और वेणुगोपाल से मुकालात करेंगे और राज्य में किस तरह सरकार चल रही है उसे बताएंगे. उन्होंने कहा कि कैसे भाजपा के नेताओं के साथ गलबहियां डालने वाले को स्वास्थ्य मंत्री बनाकर उसके तारीफ के पुल बांधे जा रहे हैं इससे वह आलाकमान को अवगत कराएंगे.
इरफान अंसारी ने कहा कि जिसका 1.5% भी वोट नहीं है उसे मंत्री बनाकर रखा गया है, अब पानी सिर के ऊपर से बहने लगा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार JSCA स्टेडियम में नाराज कांग्रेस विधायकों ने बैठक की जिसमें एक स्वर से वर्तमान सभी मंत्रियों को हटाने की मांग तेज करने पर सहमति बनीं, उमाशंकर अकेला, नमन विक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप उपस्थित थे. इरफान का दावा किया है कि उनके साथ पार्टी के नौ विधायक हैं.