झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड पुलिस में DIG रैंक के अफसरों को नहीं मिल पाया प्रमोशन, ASP रैंक में भी अफसरों की हुई ट्रेनिंग पूरी - पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग

झारखंड पुलिस में कई आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन नहीं हो पा रहा है इनका मामला लगातर लटकता जा रहा है. प्रमोशन नहीं पाने वालों में डीआईजी रैंक से लेकर एसएसपी रैंक तक वाले पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

IPS officers are not getting promoted in Jharkhand Police
IPS officers are not getting promoted in Jharkhand Police

By

Published : Mar 6, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 6:37 AM IST

रांची:झारखंड में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर अक्सर विवाद सामने आते रहते हैं. खासकर पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर तो अक्सर विवाद सामने आते रहते हैं. फिलहाल झारखंड पुलिस में आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन का मामला लगातार लटकता जा रहा. जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.



क्यो उठ रहे सवाल:झारखंड पुलिस में डीआईजी रैंक में दिसंबर 2021 तक ही 2008 बैच के आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हो जाना चाहिए था, लेकिन मार्च महीने के पहले हफ्ते तक भी अधिकारी प्रमोशन से वंचित हैं. अधिकारियों के प्रमोशन नहीं होने से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. पुलिस मुखयालय से मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी रैंक में आईपीएस अधिकारी जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिलवानन, जैप वन कमांडेंट अनीश गुप्ता, चाईबासा एसपी अजय लिंडा, जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा, सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज का प्रमोशन लंबित है. प्रमोशन नहीं हो जाने की वजह से कई जूनियर पुलिस अधिकारी भी पोस्टिंग की आस में समय काट रहे हैं.

ये भी पढ़ें:झारखंड में क्रिप्टोकरेंसी हैकिंग, इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने किया आगाह


दो बैचमेट आईजी, एक डीआईजी:झारखंड पुलिस महकमे में प्रमोशन लंबित होने की की वजह से चौंकाने वाले मामले भी सामने आ रहे हैं. झारखंड में 2005 बैच के आईपीएस अधिकारियों पंकज कंबोज और असीम विक्रांत मिंज को बीते साल ही प्रभारी आईजी बनाते हुए क्रमश: रांची डीआईजी से रांची आईजी और चाईबासा डीआईजी से बोकारो आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया था. लेकिन इसी बैच के आईपीएस अधिकारी राजकुमार लकड़ा को डीआईजी रैंक में ही रखा गया. अब प्रमोशन में देरी की वजह से वह अपने बैच के अफसरों के नीचे के रैंक में पदस्थापित हैं. डीआईजी और आईजी रैंक में अफसरों की भी भारी कमी है. बावजूद इसके अधिकारियों की प्रमोशन लंबित है.

डीआईजी में प्रमोशन के बाद कई जिलों में बदलेंगे पुलिस कप्तान:डीआईजी रैंक में प्रमोशन के बाद चार जिलों में एसपी रैंक में नए अफसरों की तैनाती करनी होगी. जमशेदपुर एसएसपी, चाईबासा, जामताड़ा और सिमडेगा में नए एसपी की पोस्टिंग करनी होगी. राज्य में योगदान देने के बाद 2018 बैच के अफसरों की भी एएसपी या एसडीपीओ के रैंक में ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. 2018 बैच के अधिकारियों के विजय शंकर, मुकेश कुमार लुनायत और मनोज स्वर्गियार को भी नियमत: एसपी रैंक में पोस्टिंग होनी चाहिए.

Last Updated : Mar 7, 2022, 6:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details