झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बड़े होटलों ने कैंसल किया न्यू ईयर 2022 सेलिब्रेशन पार्टी, झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर की आहट से सहमे लोग - रांची का सबसे वीआईपी और पुराना क्लब

झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Jharkhand) ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. रांची में कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं उसने सभी के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. यही वजह है कि रांची के कई बड़े होटलों और क्लबों में न्यू ईयर 2022 सेलिब्रेशन पार्टी को कैंसिल कर दिया है.

third wave of Corona in Jharkhand
third wave of Corona in Jharkhand

By

Published : Dec 31, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 6:30 PM IST

रांची:झारखंड में कोरोना (Corona In Jharkhand) ने नए साल के जश्न को फीका कर दिया है. हालत यह है कि 31 दिसंबर की रात रांची के अधिकांश होटलों और क्लबों में होने वाले न्यू ईयर सेलेब्रेशन कैंसिल कर दिए गए हैं. होटल और क्लब प्रबंधन ने रांची में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है.

रांची का सबसे वीआईपी और पुराना क्लब माने जाने वाले रांची क्लब ने 31 दिसंबर को होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. रांची क्लब के मैनेजर राकेश कुमार ने दुख जताते हुए कहा कि यह दूसरा मौका होगा जब 31 दिसंबर को क्लब के सदस्य न्यू ईयर सेलेब्रेशन में भाग नहीं ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि रांची क्लब मैनेजमेंट ने झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Jharkhand) को देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया है. रांची क्लब के अलावा बीएनआर चाणक्य ने भी न्यू ईयर सेलेब्रेशन को इस बार नहीं मनाने का फैसला किया है. नये वर्ष के मौके पर सैलानियों की भीड़ से पटा रहने वाले इन होटलों में सन्नाटा पसर गया है. होटल के रूम खाली हैं और रेस्टोरेंट में इक्के दुक्के कस्टमर आ रहे हैं. होटल मैनेजर रुपेश कुमार पांडे के अनुसार अन्य वर्ष की तरह न्यू ईयर सेलेब्रेशन इस बार नहीं होगा. रेस्टोरेंट में सीमित संख्या में लोग आ सकेंगे. कोविड को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:Corona In Jharkhand: रांची सांसद हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट



कॉरपोरेट कस्टमर ने न्यू ईयर सेलेब्रेशन से खींचा हाथ
न्यू ईयर के मौके पर होटलों की अच्छी खासी आमदनी कॉरपोरेट सेक्टर से होती थी. पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए कई कॉरपोरेट सेक्टर ने होटलों में 31दिसंबर की रात होने वाले कार्यक्रमों की बुकिंग कैंसिल कर दी है. होटल बीएनआर चाणक्य में एनटीपीसी, कोल इंडिया जैसे कॉरपोरेट सेक्टर की बुकिंग कैंसिल कर दी है. नये वर्ष पर होने वाले जश्न में हर वर्ग के लोग शामिल होते हैं. इस अवसर पर होटलों, क्लब और पार्कों में खास तैयारी की जाती है. मगर झारखंड में कोरोना (Corona In Jharkhand) के मामले में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए नये साल का यह सेलेब्रेशन फीका पड़ गया है.


31 दिसंबर को देर रात तक होती है न्यू ईयर पार्टी
ओमीक्रोन के कारण दिल्ली सहित कई राज्यों में लगाए गए नाइट कर्फ्यू के बाद झारखंड में भी इसकी संभावना बढ़ गई है. राजधानी रांची समेत झारखंड के सभी शहरों में नए साल को लेकर 31 दिसंबर की देर रात तक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. डीजे की धुन पर देर रात तक सेलेब्रेशन चलता रहता है. अकेले रांची में ही रांची क्लब, होटल रेडिशन ब्लू, होटल बीएनआर चाणक्य, होटल कैपिटल रेजिडेंसी सहित दो दर्जन से अधिक होटलों और क्लबों में जश्न चलता है. इसके जरिए से होटल उद्योग से जुड़े व्यवसायियों और सरकार को अच्छी खासी आमदनी हो जाती है.

Last Updated : Dec 31, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details