झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना फिर से हुआ आक्रमक! स्वच्छता और पेयजल विभाग के कई कर्मचारी हुए संक्रमित - रांची में स्वच्छता और पेयजल विभाग की खबर

झारखंड में दिसंबर महीने से कोरोना आक्रमक हो गया है. कोरोना की चपेट में स्वच्छता और पेयजल विभाग के कई कर्मचारी आ गए हैं. इसके साथ ही झारखंड मुख्यालय में भी कई अधिकारियों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है.

sanitary and drinking water department employees corona infected in ranchi
कोरोना वायरस

By

Published : Dec 23, 2020, 2:29 PM IST

रांची: दिसंबर महीने से कोरोना एक बार फिर झारखंड में आक्रमक होता दिख रहा है. अनलॉक के बाद धीरे-धीरे सभी सरकारी कार्यालय खुलने लगे हैं और लोगों की भीड़ भी शुरू हो गई है, जिससे संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर डोरंडा स्थित स्वच्छता और जल संसाधन विभाग के कार्यालय में 7 लोग संक्रमित हो गए थे.

सूचना के अनुसार सात से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की आशंका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित होने वालों में एक ऐसा भी अधिकारी है जो सीधा मुख्यालय से ताल्लुक रखता है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य के कई बड़े बड़े अधिकारी भी संक्रमित हो सकते हैं.

ये भी पढ़े-पुनई के साथियों की तलाश में सुबह तक चला सर्च ऑपरेशन, उग्रवादी के एके-47 की भी तलाश

डोरंडा स्थित कार्यालय में भारत सरकार के ग्रामीण जलापूर्ति योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजना पर काम हो रहा है, लेकिन अधिकारियों के संक्रमित होने की वजह से अगले दो दिनों तक ऑफिस को बंद रखा जाएगा. सेनेटाइजेशन का काम कराया जाएगा. जिस वजह से अगले दो दिनों तक ग्रामीण जलापूर्ति सहित अन्य योजनाओं का काम प्रभावित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details