झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची से पटना जानें वाली कई बसें रद्द, बिहार में भीषण बारिश के बाद जलजमाव

रांची से पटना जाने वाली कई बसों को रद्द कर दिया गया है. इसका कारण बिहार में हो रही भारी बारिश और जलजमाव है. वहीं रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पर बिहार जाने वाली कई बसें स्टैंड पर खाली खड़ी है.

खादगढ़ा बस स्टैंड पर खड़ी बस

By

Published : Oct 1, 2019, 11:03 AM IST

रांची: बिहार के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद भयावह जलजमाव और त्रासदी की वजह से आम जीवन अस्त-व्यस्त के साथ-साथ कई आवश्यक सेवाएं भी बाधित हो गई हैं. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. रांची से पटना जाने वाली कई बसें रद्द कर दी गई है.

देखें पूरी खबर

यात्रियों की संख्या में कमी
रांची खादगढ़ा बस स्टैंड पर कर्मचारी मोहम्मद फिरोज बताते हैं कि पटना में लगातार हो रही बारिश की वजह से हम लोगों को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है. बस कर्मचारी बताते हैं कि अमूमन दुर्गा पूजा के मौके में बसों से जाने वाले यात्रियों की भीड़ हुआ करती थी, लेकिन पटना में हुई बारिश की वजह से दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी यात्रियों की संख्या काफी कम है.

ये भी पढ़ें-जेल से छूटने के बाद MLA ने लिया माता का आशीर्वाद, कहा- जो पर्दे के पीछे से चाल चल रहे, उन्हें बेपर्दा करेंगे

गिने-चुने बस ही पटना पहुंच रहे हैं
बस मालिकों का कहना है कि गिने-चुने जो बस पटना पहुंच रहे हैं उन्हें भी पटना के गांधी मैदान स्टैंड, मीठापुर स्टैंड सहित अन्य स्टैंडों पर भारी जलजमाव की वजह से यात्रियों को बीच सड़क पर ही उताड़ना पर रहा है. पटना की सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण बस की डिक्की में रखे सामान भी बर्बाद हो रहे हैं. जिससे यात्रियों और बस मालिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-यदि आपके पास हैं डिजिटल कागजात, तो गाड़ियों का कोई नहीं काट सकता चालान

पटना में हर जगह जलजमाव
बस चालक जलेश्वर यादव बताते हैं कि जिस तरह से पटना में हर जगह जलजमाव है, इससे हम बस संचालकों को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है. साथ ही यात्रियों को भी पटना बस स्टैंड की जगह जहां-तहां उतारना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों में भी खासा आक्रोश देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details