रांची: सियासत के मौजूदा दौर में नेताओं का एक राजनीतिक दल से दूसरे में शिफ्ट होना एक सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन जब ऐसी स्थिति गठबंधन के घटक दलों के बीच हो तो सवाल खड़े होते हैं. ऐसी ही तस्वीर प्रदेश में देखने को मिल रही है. जहां एनडीए के घटक दल आजसू पार्टी के नेता बीजेपी में शिफ्ट कर रहे हैं.
बीजेपी का दामन थामा
लोकसभा चुनाव के बाद राजधानी रांची में आजसू पार्टी के कुछ नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. उनमें लंबे समय से आजसू पार्टी में शामिल रहे नेता शामिल हैं. पिछले दो महीने में आजसू के महानगर अध्यक्ष रहे और पार्टी से डिप्टी मेयर का इलेक्शन लड़ चुके मुनचुन राय के अलावा कुंदन सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया है.
औपचारिक घोषणा नहीं
हालांकि, इससे इतर कुछ ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने आजसू से अपने संबंध तोड़ लिए लेकिन अभी तक किसी राजनीतिक दल के साथ नहीं जुड़े हैं. खुद आजसू पार्टी के तमाड़ विधानसभा इलाके से विधायक विकास मुंडा उस कड़ी में शामिल हैं. पिछले दिनों पार्टी के केंद्रीय सचिव ललित ओझा ने भी आजसू पार्टी की सदस्यता और पद से इस्तीफा दे दिया. अंदरूनी सूत्रों के तीन करें तो दोनों नेता बीजेपी की तरफ देख रहे हैं. हालांकि अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.