झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

'छत' बदल रहे हैं आजसू नेता, पार्टी का दावा, जनाधारहीन नेता छोड़ रहे हैं AJSU

एनडीए के घटक दल आजसू पार्टी के नेता लगातार बीजेपी में शिफ्ट कर रहे हैं. लंबे समय से आजसू पार्टी में शामिल रहे नेता अब लोकसभा चुनाव के बाद राजधानी रांची में आजसू पार्टी के कुछ नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा.

मिलन समारोह

By

Published : Aug 13, 2019, 4:56 PM IST

रांची: सियासत के मौजूदा दौर में नेताओं का एक राजनीतिक दल से दूसरे में शिफ्ट होना एक सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन जब ऐसी स्थिति गठबंधन के घटक दलों के बीच हो तो सवाल खड़े होते हैं. ऐसी ही तस्वीर प्रदेश में देखने को मिल रही है. जहां एनडीए के घटक दल आजसू पार्टी के नेता बीजेपी में शिफ्ट कर रहे हैं.

बीजेपी में लगातार शिफ्ट हो रहे आजसू नेता

बीजेपी का दामन थामा
लोकसभा चुनाव के बाद राजधानी रांची में आजसू पार्टी के कुछ नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. उनमें लंबे समय से आजसू पार्टी में शामिल रहे नेता शामिल हैं. पिछले दो महीने में आजसू के महानगर अध्यक्ष रहे और पार्टी से डिप्टी मेयर का इलेक्शन लड़ चुके मुनचुन राय के अलावा कुंदन सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया है.

औपचारिक घोषणा नहीं
हालांकि, इससे इतर कुछ ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने आजसू से अपने संबंध तोड़ लिए लेकिन अभी तक किसी राजनीतिक दल के साथ नहीं जुड़े हैं. खुद आजसू पार्टी के तमाड़ विधानसभा इलाके से विधायक विकास मुंडा उस कड़ी में शामिल हैं. पिछले दिनों पार्टी के केंद्रीय सचिव ललित ओझा ने भी आजसू पार्टी की सदस्यता और पद से इस्तीफा दे दिया. अंदरूनी सूत्रों के तीन करें तो दोनों नेता बीजेपी की तरफ देख रहे हैं. हालांकि अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

क्या कहते हैं आजसू पार्टी के नेता
इस राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत का मानना है कि अक्सर मौसम बदलने पर पेड़ के पत्ते झड़ते हैं और कई बार तेज हवाओं में टहनियां भी टूट कर गिरती हैं. लेकिन पेड़ अपनी मजबूती बरकरार रखता है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि भगत पार्टी से वही लोग बाहर जा रहे हैं जिनका कोई जनाधार नहीं रहा है.

ये भी पढ़ें-सीएम आवास में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, झारखंड के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव मौजूद

बीजेपी का है ये तर्क
वहीं, बीजेपी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने के कारण अन्य दलों के नेताओं का बीजेपी की तरफ झुकाव स्वाभाविक है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि दरअसल मौजूदा दौर में बीजेपी की नीतियों से लोग प्रभावित हो रहे हैं. यही वजह है कि दूसरे दलों से लोग बीजेपी जॉइन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि केवल आजसू पार्टी के नेता ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह आजसू पार्टी के नेताओं को सोचना चाहिए कि उनके दल के लोग बीजेपी क्यों ज्वाइन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details