रांची: राज्यसभा चुनाव 2016 में हुए गड़बड़ी मामले में जगन्नाथपुर पुलिस ने बड़कागांव की पूर्व विधायक निर्मला देवी के प्रतिनिधि मंटू सोनू का बयान दर्ज कर लिया गया है. मंटू सोनी ने अपने बयान में बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के एवज में 5 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया था.
होटल में देना था पैसा
कांड के अनुसंधानकर्ता जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने मंटू सोनी का बयान दर्ज किया है. इससे पहले इस मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक योगेंद्र साव, पूर्व विधायक निर्मला देवी, बाबूलाल मरांडी से भी पूछताछ कर चुकी है. रविवार को मंटू सोनी को जगन्नाथपुर थाने में बुलाया गया था. जहां उसने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के एवज में पांच करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया था. जिसे एयरपोर्ट रोड स्थित होटल ग्रीन एकड़ में देना था. मंटू सोनी ने ही फोन पर निर्मला देवी के पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से मुख्यमंत्री रघुवर दास और मुख्यमंत्री के सलाहकार से बात कराई थी. मंटू के अनुसार उस समय पुलिस के बड़े अधिकारी और सत्ताधारी के बड़े नेता ने तत्कालीन काग्रेस विधायक निर्मला देवी को भाजपा में शामिल होने के लिए भी दबाव बनाया था. मतदान के दिन यानी 10 जून 2016 तक उनके मोबाइल पर फोन आता रहा और प्रलोभन मिलता रहा, लेकिन तत्कालीन विधायक निर्मला देवी ने गलत नहीं किया.
ये भी देखें-3 साल की बच्ची ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होने के बाद दी गई छुट्टी
मंटू का बयान