रांची: बुंडू में सोमवार को मनसा पूजा हर्षोल्लास और पारंपरिक रीतिरिवाज से मनाया गया. हर साल 17 अगस्त को मनाया जाने वाला मनसा पूजा में लोग सर्पों की देवी मनसा देवी की मूर्त्ती स्थापित कर अराधना करते हैं. क्षेत्र में सांपों का प्रकोप न हो इसी उद्देश्य से मनसा देवी की अराधना कर देवी को खुश किया जाता है.
पुरातन काल से चले आ रहे मनसा पूजा के लिए पंच परगना के लोग दिन भर उपवास रखते हैं. शाम को तलाबों या अन्य जलाशयों से बारी लाया जाता है. यहीं भक्त देवी मनसा को खुश करने के लिए जीभ या गाल पर लोहे से छेद करते हैं. ऐसी मान्यता है कि बारी के मनसा मंदिर पहुंचने पर यदि रास्ते में सोए हुए भक्त पर बारी का पांव पड़ता है तो भक्त की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.