माडंर विधानसभा उपचुनाव: 14 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, शिल्पी नेहा तिर्की और गंगोत्री कुजूर के भी कांटे की टक्कर - Jharkhand news
झारखंड में 23 जून को माडंर विधानसभा उपचुनाव होना है. इसके लिए कुल 14 प्रतियाशी चुनावी मैदान हैं. इनमें कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की और गंगोत्री कुजूर के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
By
Published : Jun 9, 2022, 8:35 PM IST
रांची:मांडर विधानसभासीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है. नाम वापसी का समय बीत जाने के बाद 9 जून 2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची छवि रंजन ने बताया कि 4 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत किया गया है इनमें गुलाबी कुमारी, विश्राम उरांव, चाइना मिंज, विकास ज्योति उरांव शामिल हैं. इस प्रकार कुल 15 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत किया गया. नाम वापसी की आखिरी तिथि 9 जून को एक अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस लिया. उसका वह हैं AIMIM के शिशिर लकड़ा.
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिसिस्ट- लेनिनिस्ट) रेड स्टार
आरी
निर्दलीय प्रत्याशी के नाम हैं
उम्मीदवार का नाम
पार्टी प्रतीक चिन्ह
अगनी तिर्की
रोड रोलर
अशोक उरांव
फुटबॉल
आनंद पॉल तिर्की
गन्ना किसान
जोहन तिर्की
गैस सिलेंडर
देव कुमार धान
ऑटो रिक्शा
निरोज उरांव
बैटरी टॉर्च
मार्शल बारला
एयर कंडीशनर
सुशील उरांव
कैंची
मांडर उपचुनाव में EVM का उपयोग होगा. इसके लिए मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग पूरा हो चुका है. मतदानकर्मियों का पहला रेंडमाइजेशन 4 जून और दूसरा नौ जून को हो चुका है. ETPBS का मॉक ड्रिल 8 जून को सफलतापूर्वक किया गया. इस उपचुनाव को लेकर कुल 2572 मतदानकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई. साथ ही पीठासीन पदाधिकारियों तथा पोलिंग एक, पोलिंग दो और पोलिंग तीन को ट्रेनिंग दी गई है. 433 मतदान केंद्रों पर कुल 1732 मतदानकर्मियों की आवश्यकता होगी. 25 प्रतिशत रिजर्व (433) के साथ कुल 2164 मतदानकर्मियों की आवश्यकता है.
सहायक मतदान केंद्र सहित अन्य जानकारी
मतदान केंद्र संख्या-2(क) राजकीयकृत उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंडरी, कमरा संख्या- 3
मतदान केंद्र संख्या-181(क) राजकीयकृत बुनियादी मध्य विद्यालय, जाहेर (मध्य भाग)
मतदान केंद्र संख्या-189 (क) पंचायत सचिवालय, सुरसा (मध्य भाग)
मतदान केंद्र संख्या- 212 (क) उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, चचकपि (कमरा संख्या- 3) पुराना भवन
कुल मतदान केंद्र - 433 (सहायक मतदान केन्द्र- 4 सहित)
अति संवेदनशील - 141
संवेदनशील - 218
सामान्य - 74
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या- 4871-
पोस्टल बैलट से मतदान करने के इच्छुक-440
शेष 4431 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंचाने के लिए 150 वाहनों का उपयोग किया जाएगा
80 प्लस वृद्ध की संख्या- 7704
पोस्टल बैलट से मतदान के इच्छुक- 392
मतदानकर्मियों और पुलिस बल के लिए वाहन की व्यवस्था- 95 वाहन
प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा- 40 लाख