रांची:मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. राज्य स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की बेटी और कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की के समर्थन में कई जनसभाओं को संबोधित किया. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जनसभाओं में जिस तरह महिलाओं के साथ युवा भी आ रहे हैं और हर सभा-बैठक में मांडर की जनता प्रण ले रही है कि बंधु तिर्की के अपमान का बदला लेंगे उससे साफ है कि शिल्पी की जीत बड़े अंतर से तय है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने दलोंचा पंचायत के गाड़ा गांव, लोधमा में. डिम्बा में और दलौंचा में जनसभा कर लोगों से शिल्पी के पक्ष में वोट करने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें:- मांडर विधानसभा उपचुनाव: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, 429 सेंटरों पर होगा मतदान
लापुंग चुनावी कार्यालय रणनीति: चुनावी प्रचार के बाद बन्ना गुप्ता लापुंग स्थित चुनावी कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाया, उन्होंने कहा कि मांडर की जनता ने बंधु तिर्की के विकास कार्यों को देखा है. वे बहुत संवेदनशील प्रतिनिधि रहे हैं,मांडर उनका परिवार हैं और क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में वे अभिभावक की तरह खडे रहते हैं, आज विपरीत परिस्थिति में उनकी बेटी उनके सम्मान और जनसेवा के लिए ख़डी हुई है उन्होंने सभी से शिल्पी नेहा तिर्की की समर्थन में हाथ छाप पर बटन दबाकर वोट देने की अपील की.
मांडर में कब है उपचुनाव: बता दें कि मांडर विधानसभा के लिए 23 जून को वोटिंग होगी जो सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा. इसमें महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की चुनावी मैदान में है जबकि बीजेपी ने गंगोत्री कुजूर को अपना उम्मीदवार बनाया है. बंधु तिर्की के अयोग्य घोषित होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है. 23 जून को मतदान के बाद 26 जून को मतदान के परिणाम आएंगे.