रांची: चान्हो थाना के बलथरवा गांव में ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त व्यक्ति की बच्चा चोर समझकर पेड़ से बांधकर पिटाई की. सूचना मिलते ही चान्हो पुलिस और पीसीआर के पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल में पहुंची. जहां ग्रामीणों को समझाया गया और विक्षिप्त अधेड़ को पेड़ से खोल कर मुक्त कराया गया.
जानकारी के अनुसार, अधेड़ व्यक्ति बलथरवा गांव में घूम रहा था और ऐसी भाषा बोल रहा था कि किसी को कुछ समक्ष में नहीं आ रहा था. यही वजह है कि ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और पेड़ में बांधकर उसकी पिटाई की. पिटाई से अधेड़ अधमरा हो गया.