झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में एक युवक की गोली मारकर हत्या, बाल-बाल बचा दूसरा शख्स - crime news of ranchi

man shot dead in Ranchi,  firing in ranchi,  crime news of ranchi,  रांची में एक युवक की गोली मारकर हत्या, रांची में फायरिंग,  रांची में अपराध की खबरें
संतोष लोहरा का शव

By

Published : Jun 21, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 9:25 PM IST

20:43 June 21

बुढ़मू थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय संतोष लोहरा की हत्या

देखें पूरी खबर

बेड़ो, रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के महुडर गांव निवासी संतोष लोहरा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वारदात के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बता दें कि एक दुकान पर मोहन जायसवाल और संतोष आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान उमेडंडा की ओर से एक बाइक पर तीन अज्ञात अपराधी वहां पहुंच कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस दौरान संतोष लोहरा की मौत हो गई. जबकि साथ में खड़ा मोहन बाल-बाल बच गया. हत्या करने के बाद अपराधी सरले की ओर भाग निकले.

ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों से रहें सावधान, KBC के नाम पर ऐसे दिया झांसा

पुलिस कर रही जांच

वहीं, मोहन जायसवाल ने पुलिस प्रशासन को मामले की सूचना दी. मौके पर बुड़मू पुलिस पहुंच पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details