झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

उधारी नहीं देने पर किराना दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - रांची में चाकू से हमला कर हत्या

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में उधार सामान देने के विवाद में एक किराना दुकानदार की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. चाकू मारने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

man murdered in Ranchi, man attacked with knife in Ranchi, crime news of ranchi, रांची में एक शख्स की हत्या, रांची में चाकू से हमला कर हत्या, रांची में अपराध की खबरें
रघुराम (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 23, 2020, 5:50 PM IST

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास किराना दुकान चलाने वाले रघुराम को उसके ही पड़ोसी नवनीत ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर जान से मार डाला. जानकारी के अनुसार, आरोपी नवनीत रघुराम की किराना दुकान से ही राशन का सामान खरीदा करता था. इस बीच रघुराम के यहां नवनीत की काफी उधारी हो गई थी. जिसकी वजह से रघुराम ने उसे उधार में राशन देना बंद कर दिया था. गुरुवार की दोपहर भी उधार राशन देने के मामले को लेकर नवनीत और रघुराम के बीच बहस हुई थी. बहस होने के बाद नवनीत अपने घर वापस लौट गया, लेकिन कुछ ही देर में वह हाथ में चाकू लिए हुए वापस आ गया और रघुराम पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करने लगा.

चाकू से कई वार

वहीं, रघुराम के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन उससे पहले नवनीत ने उन्हें चाकू के कई वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीक के अस्पताल में ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-रांची: कोरोना से बचने के लिए अब दिख रहा है हर चेहरे पर मास्क, स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में बिना मास्क के नो एंट्री



आरोपी मानसिक रोगी, हुआ गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने बताया कि हत्या का आरोपी नवनीत मानसिक रोगी है. उस पर समय-समय पर पागलपन के दौरे पड़ते रहते हैं और वह बच्चों से भी मारपीट किया करता था. मामले की जानकारी मिलते ही बरियातू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फरार हो रहे नवनीत को धर दबोचा. नवनीत के खिलाफ बरियातू थाने में स्थानीय लोगों ने कंप्लेन भी किया था कि मानसिक रोगी है और अक्सर मोहल्ले में झगड़ा किया करता है.

ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में 20 वर्षीय युवक की हत्या, विधायक ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात



जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, बरियातू पुलिस ने हत्या के एक घंटे के अंदर ही नवनीत को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. उधार नहीं देने की वजह से किराना कारोबारी की हत्या के बाद बरियातू के लोगों में आक्रोश है. जिसके बाद एहतियातन बरियातू कॉलोनी में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details