झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में एक युवक की हत्या, चचेरे भाई सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - murder news of ranchi

रांची के नामकुम में एक युवक बाजार से अपनी पत्नी के साथ लौट रहा था. उसी वक्त रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई. वहीं उसकी पत्नी अपनी जान बचाकर वहां से किसी तरह बच निकली. पत्नी के बयान पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

man murdered in namkum
रांची में युवक की हत्या

By

Published : Nov 6, 2020, 1:25 PM IST

रांचीः जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के कोयरीबेड़ा में रास्ता विवाद में महावीर नायक नामक युवक की टांगी से मारकर हत्या कर दी गई. महावीर नायक कोयरीबेड़ा के पुरनाटोली का रहने वाला था और लकड़ी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था. घटना रात 9 से 10 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पत्नी ने बताया कि दोनों सरवल बाजार से वापस लौट रहे थे उसी दौरान छह लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-KBC के इस सीजन में पहली करोड़पति महिला रांची की, परिवार में खुशी का माहौल

पत्नी ने मौके से भाग कर परिजनों को मामले की जानकारी दी. सभी मौके पर पहुंचे तब तक हत्यारे हत्या कर भाग चुके थे. परिजनों ने देर रात मामले की जानकारी नामकुम पुलिस को दी. पुलिस शव को रात 12.30 बजे जब्त कर थाने ले गई. सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

घटना के संबंध में नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मृतक के परिजनों ने रास्ता विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी ने मृतक के चचेरे भाई पवन नायक सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. नामकुम थाने में मृतक के पत्नी और बच्चे डर से बैठे हुए हैं. वहीं, गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है जगह-जगह से नामकुम पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है लेकिन अब तक आरोपी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details