झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, कहा- बहुत पैसे मांगती थी - रांची में प्रेमी ने की अपनी प्रेमिका की हत्या

रांची में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के बार-बार पैसे मांगने से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल प्रेमिका का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

man murdered his girlfriend in ranchi
प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या

By

Published : Jul 25, 2020, 9:42 AM IST

रांची: प्रेमिका के बार-बार पैसे मांगने से नाराज एक प्रेमी ने गुस्से में आकर अपनी ही प्रेमिका को मार डाला. घटना रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में हुए इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-गोड्डा: बच्चे की जान बचाने नदी में कूदे दो सगे भाई, तेज बहाव में गई दोनों की जान

क्या है पूरा मामला

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के गांव में रोहित कच्छप नाम के एक युवक ने अपने ही घर में अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर डाली. नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि रोहित की प्रेमिका सोनिया शुक्रवार की रात से मिलने के लिए आई हुई थी. इस बीच देर रात दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद रोहित ने गुस्से में आकर सोनिया का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

प्रेमी गिरफ्तार

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने शनिवार के अहले सुबह ही रोहित को उसके गांव के पास ही गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने सोनिया के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में रोहित ने बताया है कि उसकी प्रेमिका सोनिया उससे अक्सर पैसे मांगा करती थी. शुक्रवार की रात भी पैसे को लेकर उसका सोनिया से विवाद हुआ था जिसके बाद उसने गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details