रांची: प्रेमिका के बार-बार पैसे मांगने से नाराज एक प्रेमी ने गुस्से में आकर अपनी ही प्रेमिका को मार डाला. घटना रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में हुए इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-गोड्डा: बच्चे की जान बचाने नदी में कूदे दो सगे भाई, तेज बहाव में गई दोनों की जान
क्या है पूरा मामला
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के गांव में रोहित कच्छप नाम के एक युवक ने अपने ही घर में अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर डाली. नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि रोहित की प्रेमिका सोनिया शुक्रवार की रात से मिलने के लिए आई हुई थी. इस बीच देर रात दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद रोहित ने गुस्से में आकर सोनिया का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई.