रांची: जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगड्डा स्थित डाहुं टोला में एक शख्स की हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जिस घर से शव बरामद हुआ है उस घर के लोग फरार हैं. मृतक का नाम देवनंदन मुंडा उर्फ लेंगा मुंडा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पड़ोसियों से पूछताछ
मामले की सूचना पाकर खलारी डीएसपी मनोज कुमार, इंस्पेक्टर नारायण प्रजापति और बुढ़मू थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा, प्रशिक्षु दारोगा गुलाब सोय मुरूम मौके पर पहुंच आस पड़ोस से पूछताछ कर रहे हैं.