रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के राजा उल्लाथु में एक शराबी पति ने शराब के नशे में धुत होकर पत्नी से उलझ गया. उसके बाद कुल्हाड़ी से मारकर अपने पत्नी की हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफतार किया और जेल भेज दिया.
दरअसल, यह घटना देर रात की है जब शराबी पति ने शराब के नशे में धुत होकर अपने पत्नी से उलझ गया और मामला हत्या में बदल गई. घर में रखे कुल्हाड़ी से अपने पत्नी को सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. आस-पड़ोस के लोगों ने नामकुम पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची ने गंभीर रूप से घायल पत्नी को रिम्स भेजा. जहां उसकी मौत हो गई. मौके से फरार पति को रात से नामकुम पुलिस पकड़ने की कोशिश कर रही है. नामकुम पुलिस ने सूचना दी कि फरार पति को गिरफ्तार कर कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.