रांचीः अवैध संबंध के शक में हैवान बना पति, बीच सड़क पत्नी को पत्थर से कूचकर मार डाला - रांची में शख्स ने की पत्नी की हत्या
रांची में अवैध संबंध के शक में एक शख्स ने अपनी पत्नी को मार डाला. घटना खरसीदाग में रिंग रोड पर घटी. जहां रंजीत केशरी नामक शख्स ने अपनी पत्नी को पत्थर से कूचकर मार डाला. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
रांचीः राजधानी में सोमवार को अवैध संबंध के शक में रंजीत केशरी नामक एक युवक ने अपने बेटे के सामने अपनी शिक्षिका पत्नी को पत्थर से कूचकर मार डाला. दिल दहला देने वाली इस वारदात को आरोपी पति ने खरसीदाग ओपी क्षेत्र में रिंग रोड पर स्थित कोचबोंग पुलिया के पास अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार रंजीत अपनी शिक्षिका पत्नी रितु और अपने बेटे के साथ तुपुदाना गया हुआ था. बाइक पर ही उसकी अपनी पत्नी के साथ कुछ बात हुई, जिसके बाद वह बीच सड़क ही बाइक रोककर पत्नी से झगड़ा करने लगा. इसी बीच अचानक मामला बहुत ज्यादा बढ़ गया. रंजीत ने गुस्से में आकर पत्नी को सड़क पर ही पटककर पीटने लगा और पास में पड़ा बोल्डर उठाकर सिर पर दे मारा, इससे ऋतु वहीं छटपटाने लगी. बोल्डर से महिला को मारते देख आसपास के लोग दौड़े और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस ने महिला को रिम्स भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर बाइक पर बैठा रंजीत का आठ साल का ऋसित घटना से काफी डर गया. उसे पुलिस थाने ले आयी. ऋसित ने बताया कि उसकी मां को मारने के बाद पापा ने उसे किनारे ले जाकर धमकाया कि किसी को मामले के संबंध में कुछ नहीं बताना.
रंजीत का दूसरी महिला से संबंध था!
शिक्षिका के भाई विक्की ने बताया कि रंजीत कोई काम नहीं करता था. उसकी बहन ऋतु बजरा स्थित होली चाइल्ड स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षिका थी. उसी की कमाई से घर चलता था. इधर रंजीत का किसी महिला के साथ अवैध संबंध हो गया था. लेकिन रंजीत उल्टा उसकी बहन पर किसी दूसरे से संबंध होने का आरोप लगाता था. रंजीत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रांची के पंडरा थाना क्षेत्र के राधा नगर कॉलोनी में रहा करता था.
10 साल पहले हुई थी शादी, ससुराल वालों ने बर्बाद किया जीवन
गिरफ्तारी के बाद रंजीत ने बताया कि 10 साल पहले उसकी शादी ऋतु से हुई थी. रंजीत के अनुसार शादी के कुछ साल तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में उसके ससुराल वालों के हस्तक्षेप की वजह से उसके जीवन में काफी तनाव बढ़ गया था. इससे उसका पूरा जीवन तबाह हो गया. रंजीत के अनुसार जब भी ऋतु अपने मायके जाती थी, वहां से लौटने पर उसका रहन-सहन बदल जाता था. वह उससे काफी बुरा बर्ताव करती थी. इस मामले में अक्सर दोनों के बीच कहासुनी होती थी. इतना ही नहीं बात हाथापाई तक आ जाती थी. रंजीत के अनुसार रितु उसकी हत्या करवाना चाहती थी. इसीलिए उसने उसे ही मार डाला. हालांकि पुलिस ने बताया कि रितु का या फिर रंजीत का किसी से संबंध है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल रंजीत के परिजनों को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई है.