रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है. यहां मनोज नाम के युवक की गला काटकर हत्या की गई है.
लॉकडाउन में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गला रेतकर हत्या - ओरमांझी थाना रांची
ओरमांझी थाना क्षेत्र के कुचू स्थित महुआ टोली में अपनी प्रेमिका से मिलने गए मनोज नाम के युवक की ग्रामीणों ने गला रेतकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
प्रेमी का शव
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- इस विपदा में रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर्स की लें मदद
सुबह मिला शव
मनोज का शव उसके ही प्रेमिका के गांव के पास खेतों में मिला है. कुछ ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करवाई गई तो वह मनोज निकला. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है कि आखिर किस व्यक्ति ने मनोज की हत्या की है. पुलिस मनोज के प्रेमिका के घरवालों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.