झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गला रेतकर हत्या - ओरमांझी थाना रांची

ओरमांझी थाना क्षेत्र के कुचू स्थित महुआ टोली में अपनी प्रेमिका से मिलने गए मनोज नाम के युवक की ग्रामीणों ने गला रेतकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Murder in Ranchi, Jharkhand Lockdown, Murder in Lockdown, Ormanjhi Police Station Ranchi, Corona Virus, covid-19, रांची में हत्या, झारखंड लॉकडाउन, लॉकडाउन में हत्या, ओरमांझी थाना रांची, कोरोना वायरस, कोविड-19
प्रेमी का शव

By

Published : Mar 27, 2020, 1:51 PM IST

रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान प्रेमिका से मिलने गए एक युवक की बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है. यहां मनोज नाम के युवक की गला काटकर हत्या की गई है.

देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामलाओरमांझी थाना क्षेत्र के कुचू स्थित महुआ टोली में अपनी प्रेमिका से मिलने गए मनोज नाम के युवक की ग्रामीणों ने गला रेतकर हत्या कर दी. बता दें कि एक महीने पहले भी ग्रामीणों ने मनोज को गांव में नहीं आने की चेतावनी दी थी. पिछली बार उसे दिनभर पेड़ में बांधकर रखा गया था और फिर छोड़ दिया गया था. लेकिन इसी बीच लॉकडाउन का फायदा उठाकर मनोज अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंच गया. जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और देर रात उसकी हत्या कर डाली.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- इस विपदा में रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर्स की लें मदद

सुबह मिला शव
मनोज का शव उसके ही प्रेमिका के गांव के पास खेतों में मिला है. कुछ ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करवाई गई तो वह मनोज निकला. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है कि आखिर किस व्यक्ति ने मनोज की हत्या की है. पुलिस मनोज के प्रेमिका के घरवालों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details