रांची: सुखदेव नगर थाने की पुलिस ने नशीली दवाएं और टैबलेट बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने सुनील प्रजापति और दीपक कुमार काे गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, सुनील प्रजापति चूना भट्ठा स्थित घर से ही कोरेक्स सिरप और नशीली टैबलेट का बिक्री करता था. सुनील प्रजापति की निशानदेही पर ही मधुकम निवासी दीपक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.
6 कार्टन कोरेक्स सिरप और भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद
वहीं, गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर 6 कार्टन कोरेक्स सिरप और भारी मात्रा में नशीली टैबलेट बरामद किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नशीली दवा बेचने की बात को स्वीकार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी अपने घर में ही नशीली दवा रखकर उसका युवाओं के बीच बिक्री कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस छापेमारी में पहले सुनील प्रजापति को उसके घर से गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद की. इसके निशानदेही पर दीपक को गिरफ्तार किया गया और उसके घर से भी नशीली दवाएं भी बरामद हुई.