झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ऑटो चालक ने की आत्महत्या, कहा था- लॉकडाउन से हूं परेशान, कोरोना से लगता है डर - कोरोना का डर

रांची के अशोक नगर रोड नंबर चार में रहने वाले ऑटो चालक पप्पू कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि पप्पू बिहार के आरा का रहनेवाला था और रांची में किराये के मकान में रहता था. उसके मकान मालिक ने बताया कि वह लॉकडाउन के बाद से परेशान था और कहता था कि कोरोना से डर लगने लगा है.

Ranchi police, suicide in Ranchi, fear of corona, corona virus, रांची पुलिस, रांची में खुदकुशी, कोरोना का डर, कोरोना वायरस
फंदे से लटकता पप्पू का शव

By

Published : Apr 3, 2020, 5:03 PM IST

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर चार में रहने वाले ऑटो चालक पप्पू कुमार ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा कि पप्पू कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से खौफ में था और उसी वजह से उसने अपनी जान दे दी.

मौके पर पहुंची पुलिस
कोरोना और लॉकडाउन से था सहमाऑटो चालक पप्पू कुमार बिहार के आरा का रहने वाला था, उसका पूरा परिवार आरा में ही रहता है. मकान मालिक के अनुसार, पप्पू उनके मकान में अकेले पिछले 2 वर्षों से किरायेदार के रूप में रह रहा था. पप्पू ने मकानमालिक को बताया था कि वह लॉकडाउन से परेशान रह रहा था. काम बंद हो गया है, साथ ही कहता था कि कोरोना वायरस से डर लगता है. वो कहीं कोरोना से मर न जाए. इस मामले को लेकर मकान मालिक ने उसे समझाया भी था. मकान मालिक ने कहा भी था कि वह ज्यादा तनाव नहीं ले, धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-युवक ने कई लड़कियों की तस्वीर को कोरोना पॉजिटिव बता किया वायरल, DGP ने लिया संज्ञान


मानसिक रोगी भी था पप्पू
पप्पू के मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि कुछ माह पहले से भी वह डिप्रेशन में रह रहा था. इसे लेकर रिनपास में इलाज भी कराया था. हालांकि, वह ठीक ढंग से काम करता था. मामले में मकान मालिक के बयान पर अरगोड़ा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. हालांकि, कैमरे के सामने पप्पू के मकान मालिक और उसके पड़ोसियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

कमरे में मिला नोटों का बंडल
मृतक के कमरे से पुलिस ने नोटों का बंडल बरामद किया है. बरामद नोट करीब 15 हजार रुपये हैं. हालांकि, कोई भी सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. फिलहाल, पुलिस मकान मालिक और अन्य किरायदारों से जानकारी ले रही है. वहीं, मृतक के परिजनो को भी मामले की सूचना दी गई है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी की अपील का रांची के लोगों में कितना होगा असर, जानिए क्या कहते हैं आम लोग

पुलिस का इनकार
वहीं, अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में यह क्लियर नहीं हो पाया है कि पप्पू कुमार ने कोरोना या लॉकडाउन के दहशत से आत्महत्या की है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसा जांच में पता चला है, बाकी उसके परिवारवालों को सूचना दी गई है, उनके आने के बाद मामला और क्लियर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details