झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रक्षक या राक्षस! भतीजी से दुष्कर्म की कोशिश, परिजनों ने चाचा को कूटकर पहुंचाया जेल - Ranchi news

रांची में एक व्यक्ति ने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की है. हालांकि परिजनों के आने के कारण वह सफल नहीं हो पाया. लड़की के परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

raping his own niece in Ranchi
raping his own niece in Ranchi

By

Published : May 4, 2022, 5:34 PM IST

Updated : May 4, 2022, 5:51 PM IST

रांची:राजधानी रांची में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना गोंदा थाना इलाके में हुई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही भतीजी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की है. हालांकि परिजनों के आ जाने के कारण आरोपी अपने नापाक कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया. गुस्साए परिजनों ने पहले तो उसकी जमकर धुनाई की फिर पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें:मूक-बधिर नाबालिग के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा

जानकारी के अनुसार, आरोपी नशे में था और इसी दौरान उसने अपनी दूर की भतीजी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. यही नहीं जब आरोपी को परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया तो वहां भी वह बड़े आराम से बैठा रहा. पीड़ित लड़की के परिजनों का कहना है कि थाने में बैठकर आरोपी पुलिसवालों से साठगांठ की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने केस को हल्का करने के लिए एफआईआर में दुष्कर्म की धारा नहीं जोड़ी.

रिपोर्ट में दुष्कर्म की धारा नहीं जोड़े जाने पर परिजन भड़क गए और वहां के स्थानीय नेता के साथ थाने पहुंच हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने जेल भेजे जाने के कागजात भी परिजनों और स्थानीय लोगों को दिखाया. पुलिस का कहना है कि अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण उसने छेड़खानी की. यही वजह है कि उसपर दुष्कर्म की धारा नही लगा कर छेड़खानी की धारा लगानी पड़ी.

Last Updated : May 4, 2022, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details