रांची: 29 दिसंबर को हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अतिथियों का आगमन शुरू हो गया है. इसी को लेकर शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज रांची पहुंची. जहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता ने ढोल नगाड़े बैंड बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही कई वरिष्ठ नेता भी एयरपोर्ट पर पहुंचे.
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं का आगमन शुरु, स्वागत के लिए प्रशासन ने की है व्यापक व्यवस्था - Trinamool Congress worker welcomed
हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं का आगमन शुरु हो गया है. इस समारोह में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रांची पहुंची. जहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता ने उनका जोरदार स्वागत किया.
ममता बनर्जी के आगमन में खड़े लोग
ये भी देखें-CAA का विरोध कर रहे विपक्ष पर बरसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कहा- देश घुसपैठियों का भार नहीं झेल सकता
गौरतलब है कि झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे. इसी सिलसिले में अलग-अलग राज्यों से मुख्यमंत्री, नेता शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेगे. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिथियों के लिए एयरपोर्ट पर प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है.