रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराने वाले विधायक सरयू राय को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन करके बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने राय को बातचीत के लिए कोलकाता आमंत्रित किया है. बनर्जी के अलावा बंगाल सरकार में वित्त एवं उद्योग मंत्री अमित मित्रा ने भी राय को उनकी जीत पर बधाई दी है.
ममता बनर्जी ने दी सरयू राय को जीत की बधाई, कोलकाता आने का दिया निमंत्रण - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
विधायक सरयू राय को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन करके बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने राय को बातचीत के लिए कोलकाता आमंत्रित किया है.
![ममता बनर्जी ने दी सरयू राय को जीत की बधाई, कोलकाता आने का दिया निमंत्रण Mamta Banerjee congratulated](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5504332-thumbnail-3x2-rai.jpg)
डिजाइन इमेज
ये भी पढ़ें:CAA और NRC के समर्थन में खड़े युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, बजरंग दल ने जताया विरोध
गुरुवार की शाम राय के मोबाइल पर फोन कर बनर्जी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है. ममता ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. राय ने पश्चिम बंगाल के सीएम का कोलकाता आने का निमंत्रण स्वीकार कर उन्हें हार्दिक धन्यवाद दिया. सरयू राय ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास को 15,000 से अधिक मतों से हराया.