झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CM हेमंत सोरेन से मिले मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन, हैंड ओवर किए 1 लाख वॉशेबल मास्क - Maitri Infrastructure Chairman gave washable masks

रांची के मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन से मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव ने मुलाकात की. जहां उन्होंने एक लाख वाशेबल मास्क राज्य सरकार को सहयोग के रूप में दिए.

Maitri Infrastructure Chairman Met CM
सीएम के साथ चेयरमैन टी श्रीनिवास राव

By

Published : May 9, 2020, 4:31 PM IST

रांची: प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन से शनिवार को मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव ने मुलाकात की. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए एक लाख वाशेबल एंड री-यूज मास्क राज्य सरकार को सहयोग के रूप में दिए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में सभी लोग एकजुट होकर वैश्विक महामारी में आपसी सहयोग और सद्भाव से अपनी भूमिका निभाएं.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-B.tech पास छात्र मस्ती के लिए कर रहे थे अपराध, अब खा रहे सलाखों की हवा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में स्वयंसेवी संस्थानों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. कोरोना वायरस की इस लड़ाई को सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. मौके पर मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन राव ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार के किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उनके साथ कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीनिवास राव, प्रोजेक्ट मैनेजर जे सतीश और अन्य लोग उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details