रांची:डोरंडा इलाके में हुए अल्ताफ हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने रांची व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. आरोपी ने रांची व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम अजय गुड़िया की अदालत में सरेंडर किया है. सरेंडर करने के बाद न्यायालय ने अभियुक्त अली को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने पुलिस की लगातार बढ़ती दबिश से बचने के लिए अदालत में आत्मसमर्पण किया है.
अल्ताफ हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने रांची व्यवहार न्यायालय में किया सरेंडर - जमीन कारोबारी अल्ताफ
रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू स्थित आइलेक्स के पास जमीन कारोबारी मो. अल्ताफ की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी ने रांची व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया है.
ये भी पढ़ें:अल्ताफ हत्याकांड में साजिशकर्ता अली के चार भाई भी शामिल, लातेहार से किया गया गिरफ्तार
जमीन विवाद में वर्चस्व की लड़ाई में डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू स्थित पेंटालून के पास 14 जुलाई को अल्ताफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अल्ताफ हत्याकांड में शामिल रहे दस अपराधी जुलाई में ही जेल भेजे जा चुके हैं. इनमें शूटर और रेकी करने वाले शामिल थे. इन अपराधियों को सुपारी के रूप में जमीन के कारोबार में पार्टनर बनाया गया था.
जेल भेजे गए आरोपितों में डोरंडा दर्जी मोहल्ला निवासी राशिद अंसारी उर्फ मारी, बेलदार मोहल्ला निवासी साहेब खान उर्फ दादा उर्फ मो. तसलीम, कुम्हार टोली निवासी मो चांद उर्फ नाथू, मनीटोला निवासी मो. राज उर्फ महताब, धोबी मोहल्ला निवासी निजाद अख्तर उर्फ मुन्ना उर्फ बुलेट, राइन मोहल्ला निवासी शाहबाज कारतूस उर्फ सूखा उर्फ चोंच, रहमत कॉलोनी निवासी राशिद अंसारी उर्फ फूल, रहमत कॉलोनी निवासी सरफराज कुरैशी उर्फ मुग्गी, दर्जी मोहल्ला निवासी मो. वारिस और सैफ अली खान शामिल थे.