रांची: महागठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार महुआ माजी ने रांची विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को एक सेट में नॉमिनेशन फाइल किया है. नॉमिनेशन के दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और सहयोगी दल कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे. महागठबंधन के उम्मीदवार महुआ माजी ने दावा किया है कि इस बार रांची की जनता उनके साथ है और होर्डिंग-बोर्डिंग पर विकास का दावा करने वाली बीजेपी की हार तय है.
महागठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में गई रांची विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने महुआ माजी को उम्मीदवार बनाया है. जिनका सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और 5 टर्म इस सीट से विधायक रहे सीपी सिंह से होगा. इससे पहले भी साल 2014 में जेएमएम की ओर से महुआ माजी ने रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने महुआ माजी पर रांची सीट के लिए दांव लगाया है. हालांकि, इस बार महागठबंधन के तहत सभी घटक दल रांची सीट के लिए जोर लगाएंगे.