रांची: प्रदेश की महिला जनधन खाताधारी शुक्रवार से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जमा किए गए 500 रुपए निकाल सकेंगी. इस संबंध में राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्त, एसएसपी, एसपी को पत्र के माध्यम से सूचित किया है. दरअसल, भारत सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर महिलाओं के जनधन खाते में 500 रुपए की राशि दी है. प्रदेश में लगभग 73 लाख ऐसे बैंक खाते हैं.
ये भी पढ़ें-पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नहीं मिला सीएम को अपनी बात रखने का मौका
सोशल डिस्टेंसिंग हो फॉलो
अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने बताया कि राशि के लिए बैंक शाखाओं में काफी संख्या में लोग जमा होंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना है, यह बहुत जरूरी है. साथ ही उन्होंने उस दौरान बैंक शाखाओं में व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि बैंक शाखाओं की ओर से बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट के माध्यम से भी खाताधारकों के बीच राशि का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्टेट लेवल बैंक की दी गई एडवाइजरी का प्रचार प्रसार कराया जाए, ताकि खाताधारकों को सूचना मिल जाए.