झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: महेश पोद्दार ने कहा- सरयू राय जल्दबाजी में ले रहे हैं निर्णय - हेमंत सोरेन

झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता महेश पोद्दार ने कहा कि सरयू राय जल्दबाजी में निर्णय ले रहे हैं. बता दें कि सरयू राय ने जमशेदपुर वेस्ट और जमशेदपुर ईस्ट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

सांसद महेश पोद्दार

By

Published : Nov 17, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 6:00 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सरयू राय ने बगावत कर दी है. उन्होंने कहा कि वह जमशेदपुर वेस्ट और जमशेदपुर ईस्ट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि वह झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ में जमशेदपुर ईस्ट से मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.

राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार से खास बातचीत

'सरयू राय जल्दबाजी में निर्णय ले रहे हैं'
बता दें कि जमशेदपुर वेस्ट से सरयू राय विधायक हैं, लेकिन बीजेपी ने अब तक उनको इसबार उम्मीदवार नहीं बनाया. बीजेपी ने जमशेदपुर वेस्ट सीट से किसी को भी अबतक उम्मीदवार नहीं बनाया है. पूरे मामले पर झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता महेश पोद्दार ने कहा कि सरयू राय जल्दबाजी में निर्णय ले रहे हैं. लेकिन उम्मीद है कि अपने निर्णय को वापस ले लेंगे और निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे.

'पार्टी हालात का जायजा लेकर ही टिकट देती है'
पोद्दार ने कहा कि सरयू राय बड़े नेता हैं, कई लोगों को उन्होंने टिकट दिलवाया है. उनको पता है कि एक सीट पर कई दावेदार होते हैं और पार्टी सब चीज देखकर और हालात का जायजा लेकर ही टिकट देती है.

ये भी पढ़ें-डॉ रवि रंजन ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की ली शपथ

'फायदा उठाने की कोशिश करते हैं हेमंत सोरेन'
वहीं, जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि जमशेदपुर ईस्ट और जमशेदपुर वेस्ट सीट पर महागठबंधन को सरयू राय का समर्थन करना चाहिए. पिछले 5 साल में सरयू राय ने रघुवर सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़कर एक अलग पहचान बनाई है. इस पर महेश पोद्दार ने कहा कि हेमंत सोरेन को सरयू राय से कोई मतलब नहीं है. बीजेपी में कुछ कलह चलता है तो उसका फायदा उठाने की कोशिश हेमंत सोरेन करते हैं.

Last Updated : Nov 17, 2019, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details