रांची: राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में कोरोना जांच की गति तेज करने की जरूरत है. इसे देखते हुए एचएलएल लाइफ केयर इंडिया लिमिटेड से रैपिड टेस्टिंग किट क्रय किया जाए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अनुमति और विशेष ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूर, छात्र, मरीज और यात्रियों का झारखंड में आगमन शुरू हो गया है. एक तरफ यह हमारे लिए सुखद अनुभव है तो दूसरी तरफ यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती भी है.
लॉकडाउन में छूट नहीं देने के निर्णय का स्वागत
उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने दी गई गतिविधियों में छूट को फिलहाल झारखंड में लागू न करने का निर्णय स्वागत योग्य कदम है. कोरोना संक्रमण के खतरे से झारखंड को सुरक्षित रखने के लिए यह काफी नहीं होगा. इससे सरकार भी सहमत होगी. ऐसे समय में जरूरी है कि राज्य में तीव्र गति से लोगों की जांच हो.
उन्होंने कहा है कि उत्तरी और दक्षिणी छोटानागपुर के जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के क्रम में रांची के सांसद संजय सेठ ने मेरे हवाले से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएलएल लाइफ केयर इंडिया लिमिटेड के विकसित रैपिड टेस्टिंग किट के बारे में बताया था. इस रैपिड टेस्टिंग किट को झारखंड के बीआईटी सिंदरी के पूर्व छात्र डॉ नीरज मदान ने तैयार किया है. इनकी पैकेजिंग की समस्या को दूर करने में उनकी भी भूमिका थी. देश के करीब 12 राज्य एचएलएल को रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने के लिए ऑर्डर दे चुके हैं और उत्तराखंड से ही 2 राज्यों को रैपिड टेस्टिंग किट की आपूर्ति की जा चुकी है.
एक-दो दिन में आईसीएमआर से मिल जाएगी अनुमति
उन्होंने कहा है कि यह सही है कि चीन ने आपूर्ति की गई टेस्टिंग किट की गुणवत्ता खराब पाए जाने के बाद आईसीएमआर ने एचएलएल को रैपिड टेस्टिंग किट की आपूर्ति के लिए दी गई है अनुमति फिलहाल स्थगित कर दी है. रविवार को डॉ नीरज मदान ने आश्वस्त किया है कि किट की दुबारा जांच के बाद एचएलएल को एक-दो दिन के अंदर आईसीएमआर के अनुमति प्राप्त हो जाएगी.