झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कर्नाटक उपचुनाव का झारखंड कनेक्शन, विपक्षी दलों पर बरसे राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार - jharkhand election

कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसे लेकर ईटीवी के साथ बातचीत में झारखंड से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

statment on karnatka by election
कर्नाटक उपचुनाव का झारखंड कनेक्शन

By

Published : Dec 9, 2019, 6:05 PM IST

रांची: कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 15 में से 12सीट बीजेपी के खाते में गए हैं. जिसपर पहले कांग्रेस का कब्जा था. बीजेपी इस जीत से उत्साहित है.

राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार का बयान

कर्नाटक के बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. कर्नाटक के 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम पर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि 'जिस तरह से विपक्षी दलों का मानना था कि कर्नाटक चुनाव में जनता बीजेपी को नकार देगी उससे एकदम उलट हुआ है.'

ये भी पढ़ें -सिसई विधानसभा के बघनी में हो रहा है पुनर्मतदान, हिंसा के बाद रद्द हुआ था मतदान

उन्होंने कहा कि स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का डंका पूरे देश में है और जिस तरह से कर्नाटक में बीजेपी ने जीत हासिल की है. उसी तरह झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिलेगी. जिस तरह से विपक्षी दल झारखंड चुनाव पर भी नकारात्मक परिणाम की बातें कर रहे हैं, उन्हें कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी पूरे देश में एक लोकप्रिय पार्टी है.

ये भी पढ़ें -जनादेश को पकड़ना बहुत मुश्किल कामः रघुवर दास

झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर भी महेश पोद्दार ने कहा कि कर्नाटक के परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि जनता के पास बीजेपी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. बीजेपी सभी लोगों के विकास के बारे में सोचती है और लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details