झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CM हेमंत जितना भी प्रचार कर लें, विधानसभा उपचुनाव में नहीं होगा महागठबंधन को कोई फायदा: महेश पोद्दार

बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने बेरमो और दुमका में विधानसभा उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि CM हेमंत जितना भी प्रचार कर लें लेकिन महागठबंधन को चुनाव में कोई फायदा नहीं होगा. पिछले दस महीने में झारखण्ड सरकार का जो कामकाज रहा है उससे जनता खुश नहीं हैं.

Mahesh Poddar
महेश पोद्दार

By

Published : Oct 28, 2020, 6:37 PM IST

नयी दिल्ली: झारखंड से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि झारखंड में बेरमो और दुमका में विधानसभा उपचुनाव होने हैं जिसके लिए CM हेमंत जमकर प्रचार कर रहे हैं. अपनी पूरी पूरी ताकत उन्होंने लगा दी है.

महेश पोद्दार का बयान

उन्होंने कहा कि CM हेमंत जितना भी प्रचार कर लें लेकिन महागठबंधन को चुनाव में कोई फायदा नहीं होगा. पिछले दस महीने में झारखण्ड सरकार का जो कामकाज रहा है उससे जनता खुश नहीं हैं. उपचुनाव में महागठबंधन सरकार को ऐंटी इनकमबेंसी का सामना करना पड़ेगा और इससे भाजपा को फायदा होगा. बता दें झारखंड विधानसभा की दो सीटों बेरमो एवं दुमका में उपचुनाव होना है. तीन नवंबर को वोटिंग होगी. 1 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. हेमंत सोरेन दो जगह से विधानसभा चुनाव लड़े थे जिसमें से एक सीट दुमका भी थी. इस सीट को बाद में खाली कर दिया.

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन का बयान अलोकतांत्रिक-असंवैधानिक, हिंसा को दे रहे बढ़ावा : दीपक प्रकाश


बेरमो से कांग्रेस के राजेंद्र सिंह विधायक बने थे जिनका निधन हो गया है. दुमका से बसंत सोरेन जेएमएम के उम्मीदवार हैं. वह हेमंत सोरेन के भाई हैं. बेरमो से राजेंद्र सिंह के बेटे कुमार जयमंगल को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. दुमका से लुईस मरांडी BJP की उम्मीदवार हैं. बेरमो से योगेश्वर महतो BJP के उम्मीदवार हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details