रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. एक लाल रंग का ट्रैक्टर चलाते हुए वे नजर आ रहे हैं. हालांकि, कहा जा रहा है कि वीडियो उनके फार्महाउस के अंदर का है. फिलहाल धोनी रिंग रोड स्थित अपने आवास सिमलिया में हैं, लॉकडाउन के कारण वह घर में ही हैं.
फेसबुक में माही का वीडियो तेजी से वायरल
जरअसल, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह की फेसबुक में माही का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माही एक लाल रंग के ट्रैक्टर में स्टेरिंग पकड़े हैं और ट्रैक्टर को चलाते नजर आ रहे हैं. उनके ठीक बगल में एक सफेद शर्ट में एक शख्स उनके साथ है और उनके साथ वे ट्रैक्टर का सवारी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.