रांची: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों किक्रेट से दूर है. हाल ही में धोनी जयपुर एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. धोनी इस बार एक अगल ही लुक में अपने फैंस के सामने आए. धोनी के इस नए लुक की तस्वीर से फैंस हैरान हैं.
महेंद्र सिंह धोनी का फौजी अवतार, सिर पर काला कपड़ा बांधे नजर आए माही - Jaipur Airport
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार धोनी फिर से चर्चा में हैं. हाल ही में धोनी जयपुर एयरपोर्ट पर फौजी अवतार में देखे गए.
धोनी आर्मी कमांडो की तरह सिर पर काले रंग का कपड़ा पहने दिखे. वे 6 घंटे तक जयपुर में रहे. इस दौरान धोनी एक होटल में रुके. जिसके बाद शाम की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए. एयरपोर्ट पर फैंस ने उन्हें घेर लिया था. धोनी का जयपुर एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
ये भी पढे़ं:राजधानी में मिले मासूमों के विचित्र शव , इलाके में सनसनी
बता दें कि 15 अगस्त को धोनी ने सियाचिन वॉर मेमोरियल पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. धोनी टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ कश्मीर में 15 दिन बिताकर वापस लौट आए थे. टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके धोनी ने 15 अगस्त को अपनी ड्यूटी समाप्त की थी.