रांची: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी जुलाई 2019 के बाद से एक भी प्रतिस्पर्धा मैच नहीं खेले हैं. हालांकि, एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2020 के साथ क्रिकेट की दुनिया में वापस लौटेंगे. इसे लेकर माही ने रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस भी शुरू कर दिया है.
इन दिनों कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन है और लॉकडाउन की वजह से महेंद्र सिंह धोनी अपने घर पर ही हैं. हालांकि, लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट मिल रही है और इसी के तहत स्टेडियम में भी खिलाड़ी आकर प्रैक्टिस कर सकते हैं. माही इस समय पूरे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. अपने शहर रांची में होने के बावजूद माही की झलक उनके प्रशंसकों को नहीं मिली और न ही किसी को माही दिखे.
इस बीच खबर मिल रही है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की तैयारियों को लेकर कभी-कभी जेएससीए स्टेडियम पहुंच रहे हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के एक सदस्य से हमारी टीम ने बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि माही कब आते हैं उसकी जानकारी किसी को नहीं होती है, लेकिन फिलहाल एक दो दिनों से माही स्टेडियम पहुंच रहे हैं और बॉल ब्वाय और बॉलिंग मशीन के साथ प्रैक्टिस में जुटे हैं.
ये भी पढे़ं:झारखंड में बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस' नहीं होगा सफल, सरकार चलेगी पूरे 5 साल: जेपी यादव
बता दें कि एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2020 के साथ क्रिकेट की दुनिया में वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं. यूएई में आईपीएल टूर्नामेंट होगी और इसे लेकर तैयारियां भी जोर शोर से की जा रही है. महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग के कप्तान हैं और आईपीएल टूर्नामेंट में भी वह चेन्नई के ही कप्तानी करेंगे. प्रशंसक बेसब्री से महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के पिच पर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं.