झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महेंद्र सिंह धोनी और विधायक कुणाल षाड़ंगी ने खेला बिलियर्ड्स, जिम में भी बहाया पसीना - धोनी ने जिम में बहाया पसीना

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी जेएससीए स्टेडियम में बिलियर्ड्स खेलते नजर आए. इसके बाद दोनों ने जिम में जाकर पसीना भी बहाया.

पिच क्यूरेटर के साथ धोनी और कुणाल षाड़ंगी

By

Published : Sep 26, 2019, 8:37 PM IST

रांची: इन दिनों टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने होमटाउन में हैं.गुरुवार को जेएससीए स्टेडिम पहुंचे, इस दौरान उन्होंने बिलियर्ड्स में हाथ आजमाया. उनके साथ बहरागोड़ा के जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी और जेएससीए स्टेडियम के क्यूरेटर बासु दा भी मौजूद थे. बिलियर्ड्स खेलने के बाद कुणाल और महेंद्र सिंह धोनी ने जिम में भी जमकर पसीना बहाया.

कुणाल षाड़ंगी का ट्वीट

विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इसकी तस्वीर भी अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की. दरअसल, गुरुवार को बारिश के कारण मौसम खराब होने से राजधानी में आयोजित कार्यक्रम रद्द होने के बाद बहरोगोड़ा के जेएमएम विधायक कुणाल स्टेडियम पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से हुई. विधायक ने बताया कि जेएससीए के क्यूरेटर बासु दा उनके विधानसभा क्षेत्र बारसती गांव के ही रहने वाले हैं और वे हम सबके सुपरहीरो हैं.

बिलियर्ड्स खेलते धोनी

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक ने की NRC लागू करने की मांग, जामताड़ा में 30 हजार घुसपैठियों के रहने की जताई आशंका

बता दें कि पांच दिन पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्कआउट करने जेएससीए स्टेडियम पहुंचे थे. यहां वे जिम में पसीना बहाने के बाद टेनिस खेलते देखे गए थे. इस दौरान वे अपनी कार खुद चलाकर गए थे.

बिलियर्ड्स खेलते कुणाल षाड़ंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details