झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कर्बला चौक पर मारपीट की घटना की महावीर मंडल ने की निंदा, कहा- मुस्लिम समुदाय के लोगों से करेंगे बात - General Secretary Deepak Ojha

शुक्रवार देर रात कर्बला चौक पर मारपीट की घटना की महावीर मंडल अखाड़ा ने निंदा की है. महावीर मंडल अखाड़ा के महामंत्री ने पूरी घटना के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों से बातचीत की बात कही है. उन्होंने कहा कि बातचीत से ही समस्या का हल होगा.

Mahavir Mandal Akhada
दीपक ओझा, महामंत्री

By

Published : Apr 9, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 3:34 PM IST

रांची: शुक्रवार की देर रात कर्बला चौक पर हुई घटना को लेकर महावीर मंडल अखाड़ा के लोगों ने पूरे घटना की निंदा की है. महावीर मंडल अखाड़ा के महामंत्री दीपक ओझा ने कहा है कि शुक्रवार की देर रात कर्बला चौक में जो भी घटना हुई है उससे पूरा महावीर मंडल अखाड़ा आहत है. जिस प्रकार से स्थानीय लोगों के द्वारा हिंसा की गई है वह कहीं से भी सही नहीं है.

ये भी पढ़ें:-रांची के कर्बला चौक पर जमकर बवाल, तीन युवकों की पिटाई के बाद बाइक में लगाई आग

रामनवमी और रमजान को लेकर हुई थी बातचीत:महावीर मंडल अखाड़ा के महामंत्री दीपक ओझा ने बताया कि रामनवमी और रमजान को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पिछ्ले मंगलवार को ही रांची महावीर अखाड़ा मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव और वह खुद मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोगों से बातचीत की थी. ताकि रामनवमी का जुलूस निकलने में कहीं भी किसी तरह का कोई समस्या उत्पन्न ना हो. उसके बावजूद अगर हिंसात्मक घटना होती है तो यह निश्चित रूप से दोनों समुदाय के असामाजिक तत्वों के द्वारा उत्पन्न की गई उन्माद है.

देखें पूरी खबर
कर्बला चौक पर पुलिस बल की तैनाती: उन्होंने बताया कि घटना के बाद महावीर मंडल के लोगों ने रांची पुलिस से भी बात की है. जिसमें बताया गया है कि कर्बला चौक हिंदपीढी, पुरानी रांची में पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है. खास करके शनिवार की देर रात घटना के बाद इन क्षेत्रों में पुलिस खासा मुस्तैद है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात की घटना को लेकर महावीर मंडल के सदस्य मुस्लिम समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे ताकि रामनवमी और ईद के मौके पर किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो सके.

कर्बला चौक पर हुआ था बवाल:मालूम हो कि शुक्रवार कि देर रात कर्बला चौक पर भीड़ के द्वारा जमकर बवाल किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाकर तीन लोगों को जमकर पीटा गया है.तीनों युवक ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है. लेकिन उग्र भीड़ ने युवकों की बाइक को आग के हवाले कर दिया था. बताया जा रहा है कि यदि तीनों युवक मौके से भागने में सफल नहीं होते तो शायद बड़ी घटना हो सकती थी.

Last Updated : Apr 9, 2022, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details