रांचीः महाराष्ट्र में से लौट रहे 30 मजदूरों को रांची के रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल के पास गुरुवार की देर रात कोरोना संदिग्ध बता उनसे मारपीट की गई. सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मजदूरों को पीटा गया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गया था. इससे एक मजदूर का सिर फट गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले मारपीट कर रहे चार बदमाश फरार हो गए.
पुलिस ने दौड़ाया ,लेकिन नहीं पकड़ में आये बदमाश
महाराष्ट्र से लौट रहे 30 मजदूरों को कोरोना संदिग्ध बता मारपीट, पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश फरार - महाराष्ट्र से लौट रहे 30 मजदूरों
झारखंड की राजधानी रांची में महाराष्ट्र में से लौट रहे 30 मजदूरों को रांची के रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल के पास गुरुवार की देर रात कोरोना संदिग्ध बता उनसे मारपीट की गई. सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मजदूरों को पीटा गया. पुलिस की टीम ने दूर तक उनका पीछा भी किया लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाए.
मजदूरों के साथ मारपीट जब हो रही थी उसी समय 100 डायल पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची भी और मारपीट कर रहे युवकों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गए पुलिस की टीम ने दूर तक उनका पीछा भी किया लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाए.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र में फंसे मजदूर 407 ट्रक में सवार होकर चतरा के इटखोरी जा रहे थे. उसी दौरान रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल के समीप स्कूटी और बाइक पर सवार चार युवकों ने गुरुवार की रात उन्हें रोक लिया, इसके बाद मारपीट कर दी. मारपीट के दौरान सभी मजदूर अपनी जान बचाकर इधर-ऊधर भागने लगे. इसबीच वहां पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देख सभी बदमाश भाग निकले. पुलिस मारपीट करने वाले बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने में जुट गई है.
अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज, मजदूर किए गए क्वॉरंटाइन
मामले में पीड़ित मजदूर प्रकाश कुमार गुप्ता के बयादन पर सुखदेव नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. प्रकाश गुप्ता ने बताया है कि वे लोग सभी महाराष्ट्र में काम करते थे. लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो गया, इससे वहां फंसे थे. किसी तरह वे पास की व्यवस्था कर 407 ट्रक से इटखोरी जा रहे थे. रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल के समीप उनकी गाड़ी रोकककर कुछ युवकों ने कहा तुमलो कोरोना फैला रहे हो. यह कहते हुए मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने सभी मजदूरों को क्वॉरंटाइन के लिए भेज दिया है. सभी का थर्मल स्क्रीनिंग कराया जाएगा. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस सभी मजदूरों को इटखोरी भेजेगी.