रांचीः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भरोसा दिलाया है कि वहां रहने वाले सभी झारखंडवासियों का ख्याल रखा जाएगा. ट्विटर के जरिए उन्होंने यह बात कही.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम हेमंत सोरेन को दिया भरोसा, कहा- सभी झारखंडियों तक पहुंचेगी मदद - उद्धव ठाकरे का सीएम हेमंत सोरेन को जवाब
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भरोसा दिया है कि वहां फंसे सभी झारखंड के कामगारों तक मदद पहुंचेगी. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को भरोसा दिया है कि वो बेफिक्र रहें.
डिजाइन इमेज
दरअसल पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्विटर पर जानकारी दी थी कि महाराष्ट्र के कुरला में झारखंड के कुछ लोग फंसे हुए हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को ट्वीट कर झारखंड के कामगारों की मदद करने की अपील की थी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्वीट का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो चिंता न करें. यह हमारा कर्तव्य है. हम हमारे झारखंड के भाइयों की हरसंभव मदद करेंगे