झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मानसून सत्र से पहले महागठबंधन की बैठक, सदन में बीजेपी के हमले को लेकर बनी ये रणनीति - Ranchi news

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने से पहले महागठबंधन की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विपक्ष की ओर से उठाये गये सवालों का मुकम्मल जवाब देने की रणनीति तैयार की गई.

mahagathbandhan-meeting-before-monsoon-session
मानसून सत्र से पहले महागठबंधन की बैठक

By

Published : Jul 29, 2022, 6:58 AM IST

Updated : Jul 29, 2022, 7:20 AM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार (28 जुलाई) देर रात तक हेमंत सोरेन की अध्यक्षता महागठबंधन की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मानसून सत्र के दौरान सदन में विपक्ष के हमलों पर सरकार किस तरह जवाब देगी इस पर रणनीति बनाई गई.

यह भी पढ़ेंःशुक्रवार से झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र, एंटी मॉब लिंचिंग बिल दोबारा लाएगी सरकार

पार्टी सूत्रों के अनुसार सरकार सदन में अपने ढाई वर्षों की उपलब्धियां जैसे यूनिवर्सल पेंशन, 100 यूनिट फ्री बिजली, ओल्ड पेंशन स्कीम सहित कई योजनाओं को सामने रखकर अपना बचाव करेगी वहीं, केंद्र की मोदी सरकार की नाकामी बताकर विपक्ष के हमले को नाकाम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, देश की खराब होती आर्थिक स्थिति, जीएसटी सहित कई मुद्दे पर सत्ताधारी दल के विधायक सदन में बीजेपी पर आक्रामक रहेंगे.

देखें वीडियो

बैठक में शामिल हुए कई बड़े नेता: यूपीए की इस बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव , श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद थे.

Last Updated : Jul 29, 2022, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details