झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड महागठबंधन में JMM होगा बड़ा भाई, नेता पर बाद में होगा फैसला: कांग्रेस - largest party

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि पहले से तय है कि विधानसभा चुनाव महागठबंधन के तहत लड़ी जाएगी. इस पर कोई संशय नहीं है.

विधानसभा में महागठबंधन के बड़े भाई की भूमिका में जेएमएम

By

Published : Sep 19, 2019, 7:04 PM IST

रांची: झारखंड में विपक्षी दलों के महागठबंधन के नेतृत्व को लेकर अभी भी काले बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा बड़े भाई की भूमिका में रहेगा. लेकिन महागठबंधन के नेताओं की आधिकारिक घोषणा बाद में किया जाएगा.

वीडियो में पूरी ख़बर

इस बाबत गुरुवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि पहले से तय है कि विधानसभा चुनाव महागठबंधन के तहत लड़ी जाएगी. इस पर कोई संशय नहीं है. लेकिन उन्होंने कहा कि नेतृत्व को लेकर अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा. ये निर्णय पार्टी आलाकमान से जुड़ा है. इसलिए इस पर निर्णय आलाकमान ही लेगा.

ये भी पढ़ें - गोड्डा होमियोपैथी कॉलेज में 40 छात्रों को हुआ फूड पॉइजनिंग, सवालों के घेरे में कॉलेज प्रबंधन

ऐसे में विपक्षी महागठबंधन का नेता कौन होगा. इस पर फैसला आना अभी बाकी है. हालांकि झारखंड में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा है. इस लिहाज से जेएमएम के हिस्से महागठबंधन में ज्यादा सीटें जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details