रांची: झारखंड में विपक्षी दलों के महागठबंधन के नेतृत्व को लेकर अभी भी काले बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा बड़े भाई की भूमिका में रहेगा. लेकिन महागठबंधन के नेताओं की आधिकारिक घोषणा बाद में किया जाएगा.
इस बाबत गुरुवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि पहले से तय है कि विधानसभा चुनाव महागठबंधन के तहत लड़ी जाएगी. इस पर कोई संशय नहीं है. लेकिन उन्होंने कहा कि नेतृत्व को लेकर अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा. ये निर्णय पार्टी आलाकमान से जुड़ा है. इसलिए इस पर निर्णय आलाकमान ही लेगा.