दिल्ली: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर चुकी है, राजस्थान में भी सचिन पायलट समेत कई विधायकों ने बगावत कर दिया, हो सकता राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. सूत्रों के अनुसार अब संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान के बाद झारखंड में कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है और सरकार भी गिर सकती है. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा था कि कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी खरीदने की कोशिश कर रही है, उनको प्रलोभन दे रही है.
'लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, बढ़ते उग्रवाद से नड्डा को कराया अवगत'
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है. दीपक प्रकाश ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. दीपक प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान कोरोना काल में झारखंड सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, बढ़ते अपराध और आपराधिक मामलों साथ ही राजनीतिक प्रतिशोध के तहत हो रही कार्रवाई पर जेपी नड्डा जी का ध्यान आकर्षित किया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से झारखंड में जो अनाज भेजा जा रहा है उसका भी ठीक से वितरण नहीं किया जा रहा है. इस पर भी चर्चा हुई, बेरमो और दुमका में उपचुनाव होने हैं. उपसर भी चर्चा हुई है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार को बीजेपी नहीं गिराएगी. यह सरकार जितना दिन चलेगी हमारे लिए उतना अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी में कई मुद्दों पर मतभेद है. महागठबंधन की सरकार अंदरूनी कलह से जूझ रही है. जनता को भी अब लग रहा है कि यह सरकार बनवा कर गलती हो गई.